2,000 bedsheets given to medical staff in Bhilwara, Rajasthan
07Apr 2020
Care India News

2,000 bedsheets given to medical staff in Bhilwara, Rajasthan

भीलवाड़ा

केयर इंडिया एनजीओ की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट की उपस्थिति में परियोजना प्रबंधक अखिलेश दुबे ने 2 हजार डिस्पोजेबल बेड शीट, 45 पीपीई किट, 3000 हैंड ग्लोबस, 1000 सर्जिकल केप स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को प्रदान किए। इनका उपयोग कोरोना के काम में लगे चिकित्सक, नर्सेज, मरीज़ व अन्य के माध्यम से किया जाएगा। केयर इंडिया, हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से भीलवाड़ा के तीन ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक़ खान,आसीएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रोमिल सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भोजन सामग्री वितरित
भीलवाड़ा . अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम इंदौरिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुनीता जोशी ने लक्ष्मी विहार नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी, कच्ची बस्ती में घर-घर जाकर भोजन सामग्री का वितरित किया। मास्क भी वितरित करवाए गए।

Connect with Us

Corporate and Registered Office

Module No. 411, 4th Floor, NSIC-MDBP Building
Okhla Industrial Estate, New Delhi – 110020 (INDIA)